जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पिछले कई माह से एक कम्पनी द्वारा ब्यापारियों से धन एकत्रित कर विभिन्न प्रकार की स्कीमों के तहत के प्रलोभन दिया गया।दैनिक जमा, मासिक जमा व फिक्स डिपॉजिट के नाम पर कम्पनी द्वारा ब्यापारियों से लाखों रुपए जमा करवाये गए।लेकिन जब ब्यापारी अपना जमाधन वापस लेने गए तो कम्पनी कर्मी बहाने करने लगे।ब्यापारियों के समझ में कुछ बात आती इससे पूर्व ही कम्पनी कर्मी दप्तर बन्द कर चलते बने।अब ब्यापारी पुलिस प्रशासन से अपनी जमा पूंजी कम्पनी से वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं।जिसके सम्बन्ध में आज बड़कोट में व्यापारियों के द्वारा दिव्यांश निधि लिमिटेड कंपनी पर आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी और बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा के साथ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और व्यापारियों की बैठक हुई जिस में व्यापारियों ने आरोप लगाया की दिव्यांश निधि लि के द्वारा व्यापारियों का 30लाख से ज्यादा पैसा अपने पास जमा कराया और अब बड़कोट से अपना ऑफिस बन्द कर के गायब हो गए है जिसमे काफी समय से व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है पर अभी तक कोई करवाई नही हुई है। जिससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है ।आज थाने में हुई बैठक में व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि उक्त कम्पनी के विरुद्ध जल्दी उचित कार्यवाही की जाय।ब्यापारियों का यह भी कहना था कि यदि पुलिस कम्पनी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती है तो आदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा ।उक्त सम्बन्ध में बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने ब्यापारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कम्पनी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजा राम जागुडी, महामंत्री धनवीर रावत, त्रेपन असवाल, विजय जगूड़ी, सुनील राणा,सोहन गैरोला, मदन जोशी,जयदेव राणा, धनपाल आदि मौजूद रहे।