जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, कोविड-19 सहित कई विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक डॉक्टर सीएस राघव ने स्वयंसेवकों एनएसएस के महत्व को विस्तार से बताया। कहा कि जीवन के पथ पर आगे बढ़ने में चरित्र निर्माण आवश्यक है। शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा सर्वांगीण विकास की कल्पना करते हुए उन्होंने कहा कि हम कठिन परिश्रम करके अपने जीवन को अनुशासनात्मक एवं अपने भविष्य को उन्नत बना सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए अनेक प्रकार के उदाहरण दिए। इसके साथ स्वयंसेवियों को स्वच्छता, योग, अध्यात्म पर प्रकाश डाले। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी दिनेश भट्ट, हेमकांत उनियाल सहित एनएसएस के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस