जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
अबैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।जनपद की धरासू थाना पुलिस ने एक किलो सात सौ छियासी ग्राम चरस के साथ मय वाहन के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नगुण बैरियर के पास हरियाणा नम्बर की एक कार को रोककर तलासी ली , जिस पर कार में सवार तीन लोगों पवन सैनी (चालक)पुत्र जिले सिंह निवासी पानीपत हरियाणा,कुणाल सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी पानीपत हरियाणा व अनिल वर्मा पुत्र हरि सिंह निवासी पानीपत हरियाणा के पास से एक किलो सात सौ छियासी ग्राम चरस बरामद की गई।वाहन संख्या मारुति कार hr29af-0810 को सीज कर दिया गया है।तथा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद में आये दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में चरस पकड़ी जा रही है,दो दिन के अंतर्गत बड़कोट व धरासू थानों की पुलिस ने क्रमशः 955 ग्राम व 01 किलो 786 ग्राम चरस बरामद की है, तथा दो वाहन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।गिरफ्तार पांचो अभियुक्त हरिद्वार व हरियाणा के रहने वाले हैं।सवाल गिरफ्तारी व बरामदगी का नहीं है मुख्य रूप से यह बात विचारणीय है कि चरस कहाँ से आ रही है, जो बाहरी राज्यों के तस्कर यहाँ आकर आसानी से चरस की खरीदारी कर ले जा रहे हैं।कुछ तस्कर तो पुलिस के हाथ लग जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो माल लेकर अपने गंतव्य तक पहुँचने में कामयाब हो जाते हैं।पुलिस को स्थानीय लोगों के सहयोग से इन बिक्री करने वालों के ठिकानों तक पहुंचकर कार्यवाही करने की जरूरत है।