यमुनोत्री express ब्यूरो
पुरोला/उत्तरकाशी
मंगलबार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र समेत मुख्य बाजार,कुमोला रोड,मोरी रोड,में दुकानों व डोर टू डोर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना चुनाव प्रचार किया साथ ही बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला में जन संपर्क कर चुनाव प्रचार कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान सभा क्षेत्र के मोरी,पुरोला व नौगांव के लिए आपसी मतभेद भुलाकर भाजपाईयों में जोश व हुंकार भरी।
उन्होंने कैंपेन की शुरुआत पूर्व मंत्री स्व0 बरफिया लाल जुंवाठा की स्मारक पर पुष्प अर्पित व श्रद्धांजलि देकर की इसके बाद धामी बाजार में डोर टू डोर जनता के बीच जाकर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश लाल के लिए विकास के नाम पर समर्थन मांगा।
धामी ने भाजपाईयों से प्रदेश सरकार की रवांई घाटी में सड़कों,
कृषि मंडी,आराकोट में कोल्ड स्टोरेज व केंद्रीय विद्यालय व मोरी में महाविद्यालय व केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत,उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि,विधवा,बृद्धा पेंशन में वृद्धि,उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान सहित दर्जनों विभिन्न योजनाओं को जनता तक प्रचार-प्रसार कर वोट मांगनें की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसंपर्क के माध्यम से पुरोला,मोरी
व नौगांव क्षेत्र के व्यापारियों, युवाओं,महिलाओं व बुर्जगों से राष्ट्र की सुरक्षा को प्रधानमंत्री पीएम मोदी के हाथों की मजबूती को भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश्व लाल को वोट देने की अपील की।
वंही सीएम धामी की मौजूदगी में पूर्व प्रमुख पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता प्यारेलाल हिमानी,दिनेश उनियाल व गंगा सिंह रावत,लोकेंद्र कंडियाल समेत दर्जनों लोगों नें कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली।
डुवर टू डुवर प्रचार कार्यक्रम से पहले पुरोला में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से पंहुचें पर भाजपाईयों ने उनका भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क में सीएम धामी के साथ भजपा प्रत्यासी दुर्गेश लाल,आदित्य कोठारी ,रमेश चौहान,सतेंद्र राणा,सुलोचना गौड़,पवन नौटियाल,विनोद असवाल,राजेन्द्र शर्मा,अमीचन्द शाह,अनिता नेगी,बलदेव रावत,हाकम सिंह व जनक सिंह, कृष्णा राणा, मीना रावत आदि दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।