जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
थाना बड़कोट पुलिस द्वारा एक महिला व एक पुरूष के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पी0के0राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना क्षेत्रों में रह रहे ऐसे अपराधी जो लगातार अपराध करने में सक्रिय रहते हैं, उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे,जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण में बड़कोट पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता श्रीमती कृष्णा पत्नी रमेश लाल भारती निवासी ग्राम भन्साडी हाल खरादी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी का अन्तर्गत धारा 110(G) CRPC में चालान कर चालानी रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट बडकोट को प्रेषित की गयी है।
अभियुक्ता श्रीमती कृष्णा का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
(1) मु0अ0सं0-75/08, धारा-60(i)आबकारी अधिनियम
(2) मु0अ0सं0-41/17, धारा-60 आबकारी अधिनियम
(3)मु0अ0सं0-01/19, धारा-60आबकारी अधिनियम
इससे पूर्व भी बडकोट पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु आचार संहिता के दौरान एक अभ्यस्थ अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र श्री बच्चन सिंह निवासी ग्राम स्यालब थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी का अन्तर्गत धारा 110(G) CRPC में चालान कर चालानी रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट बडकोट को प्रेषित की गयी थी।
जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
(i) मु0अ0सं0-43/2019, धारा-60(i)आबकारी अधिनियम
(ii) मु0अ0सं0-12/2020, धारा-60आबकारी अधिनियम।
अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभ्यस्त अपराधियों का चिन्हीकरण कर उन पर आवश्यक वैधानिक दंडात्मक कार्यवाही हेतु उत्तरकाशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है।