जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
आसन्न विधानसभा चुनाव में पुरोला(सुरक्षित)विधानभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश लाल व दो दर्जन समर्थकों के विरुद्ध प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता,कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनसमूह एकत्रित करने के कारण प्रभारी/कार्यकारी मजिस्ट्रेट(एबीडीओ)fst, p-2 पुरोला सतीश कुमार की लिखित शिकायत पर पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल शनिवार को नौगांव से पुरोला की तरफ आते हुए रास्ते में जगह जगह जनसमूह एकत्रित कर समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे, जो कि वर्तमान में लागू धारा144व कोविड गाइडलाइन के विपरीत है।तथा नियमों का उलंघन है।कार्यकारी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार व उनकी टीम ने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान फोटोग्राफी व वीडियो बनाई गई है, जिसमें नियमों का उलंघन पाया गया है।कोविड नियमों के उलंघन को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।