Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:01 किलो 606 ग्राम चरस के साथ दो ब्यक्ति पुलिस ने किए गिरफ्तार, वाहन सीज

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

उत्तरकाशी जिले की पुरोला थाना पुलिस व एसओजी की सँयुक्त चैकिंग के दौरान नौगांव के समीप दो ब्यक्तियों को अबैध चरस के साथ मय वाहन गिरफ्तार किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर ठोस पतारसी / सुरागरसी करते हुये आज स्थान मजियाली तिराहा स्थित क्रेशर के पास से एसओजी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों जय सिंह व जितेन्द्र को वाहन संख्या UP 16AE-4447 (Hyundai Car) से 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा – 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर लिया गया, मामले मे अंग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों अकसर सेलाकुई में रहते है तथा पर्वतीय क्षेत्र से चरस आदि नशीले पदार्थ खरीद कर सेलाकुई में मजदूर व ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं, जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है, माल को खरीदने के लिये ये लोग तीन-चार दिन पहले मोरी आये थे। चरस खरीद कर वह इसको बेचने के लिये सेलाकुई, देहरादून ले जा रहे थे। मामले मे कुछ स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी प्रकाश में आयी है, जिनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जय सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नियर भारतीय स्टेट बैंक जमनपुर, थाना सेलाकुई जनपद- देहरादून, उम्र -38 वर्ष , जितेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी वारवाला थाना- रमाला, जनपद- बागपत उत्तर प्रदेश, उम्र -33 वर्ष के रूप में की गई है।

बरामद माल 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस की अनुमानित कीमत- 1,60,000 रु0 आंकी गई है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला / प्रभारी एसओजी यमुना वैली,कानि0 कुंवर सिंह- थाना पुरोला,कानि0 मनोज सिंह- थाना पुरोला ,कानि0 ओसाफ खान- SOG ,कानि0 सुनील राणा SOG ,कानि0 अजय दत्त SOG,कानि0 सुनील जयाड़ा SOG,कानि0 अनिल तोमर SOG शामिल थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10,000 रु0/ का नगद पारितोषिक दिया गया।

Related posts

सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्भाग्यपूर्ण तथा असामायिक मृत्यु पर नगर व्यापार मंडल और जय हो ग्रुप ने श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया

admin

दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को विधिक बहुद्देशीय शिविर में बांटे प्रमाण पत्र… अमन उनियाल सहित दर्जनों छात्रों को किया सम्मानित… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

जानकीचट्टी में नवनिर्मित ट्रॉजिट हॉस्टल का किया विधिवत लोकार्पण,स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और पैदल मार्ग में स्थापित मेडिकल रिलीफ पोस्ट का भी किया निरीक्षण… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page