Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा निर्वाचन मतगणना स्थल का निरीक्षण,लिया ब्यवस्थाओं का जायजा

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की तीनों विधानसभा 01 पुरोला , 02 – यमुनोत्री , 03 – गंगोत्री हेतु उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के बावत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये ।

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ग्रानिवि केएस राय को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों में मरम्मत कार्य , विद्युत व्यवस्था , परिसर में जल निकासी व्यवस्था आदि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिये जायें । उन्होनें निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में खिड़की , दरवाजे आदि की मरम्मत कर दुरूस्त कर दिये जायें । स्ट्रांग रूम की दिवारों में सीलन नहीं रहनी चाहिए । उन्होंनें उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र कक्षों एवं परिसर में नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से तत्काल ही सफाई अभियान चलाया जाय । वहीं उन्होनें सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतगणना केन्द्र के निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरें स्थापित किये जाने के निर्देश दिये ।

वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया सेन्टर स्थापना हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने निर्देश दिये ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान , मीनाक्षी पटवाल , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे ।

Related posts

राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल की मेधावी छात्रा कुमारी हेमा दसवें “चंद्र प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरूस्कार से सम्मानित।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :गाय हमारी संस्कृति व सभ्यता का प्रमुख अंग है :मुख्यमंत्री

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी: विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों व ग्राम प्रधानों की बैठक

admin

You cannot copy content of this page