उत्तरकाशी।
गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल आजकल घर घर प्रचार में जुटे हुए है , गांव गांव कर्नल कोठियाल का भव्य स्वागत हो रहा है । कर्नल अजय कोठियाल ने धनारी पट्टी के भटवाड़ी, कुलैथ,मुसडगांव, धारकोट, थाती, पटूड़ी, इड, का भ्रमण देर रात तक door to door जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से मुलाकात की और गंगोत्री के विकास का खाका सबके सामने रखा। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी राज्य के चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है ,राज्य में सरकार आते ही आप का वादा पूरा होगा। जनता के कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी।
उन्होंने कहा की गंगोत्री की जनता काग्रेस और बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली , इस बार जनता का विश्वास ,जन समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express