उत्तरकाशी ।
देर रात्रि में चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा मोटर मार्ग पर स्थान हटनाली के पास एक युटिलिटी वाहन संख्या- UK-10TA -0749 दुर्घटनाग्रस्त हुई,जिसमें 05 लोग सवार थे। एक की घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं 04 घायल हुए हैं। घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया। *मृतक का नाम-*
*1-* श्री यतेन्द्र सिंह पुत्र श्री बलदेव सिंह राणा, उम्र 40 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
*घायलों का विवरण-*
*1-* श्री अनिल रावत पुत्र श्री नैन सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
*2-* श्री मगराज रावत पुत्र श्री बचनसिंह रावत, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
*3-* श्री धनवीर सिंह राणा पुत्र श्री सूरत सिंह राणा, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
*4-* श्री महावीर सिंह राणा पुत्र श्री जगर सिंह राणा, उम्र 30 वर्ष, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
टीम यमुनोत्री Express