नैनीताल :- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में ओमीक्रोन व कोरोना के मामले बढ़ने से विधान सभा के चुनाव व रैलियो को स्थगित किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
आज कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ ने चुनाव आयोग को दिशा निर्देश दिए है कि आयोग वर्चुअल रैली और वर्चुअल वोटिंग का विकल्प रखे। साथ ही आयोग को मामले में 12 जनवरी को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा न्यायालय को बताया गया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.11 से बढ़कर 1.90 प्रतिशत हो गया है।
कोर्ट को ये भी बताया कि आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक व् दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून में जनसभा के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए है। जिससे रैलियो से कोरोना फैलने के आसार बढ़ गए है।
टीम यमुनोत्री Express