उत्तरकाशी ।
मोरी ब्लॉक के केदार कांठा ट्रैक पर एक पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई ।
कुल 14 लोगों का ग्रुप था।
सभी बिकानेर राजस्थान के रहने वाले थे गोविंद पशु विहार की टीम आउटडोर हाई कर्स कंपनी के लोगों के साथ दो बजे जूडाताल केदारकांठा के लिए हुई रवाना ,देर रात तक सांकरी वापस आने की उम्मीद है। 28 दिसंबर को केदारकांठा गया था ग्रुप। उपनिदेशकडीपी बलुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि -केदारकांठा से वापस आते समय रास्ते में हृदय गति रूकनें से मौत हुई है।
टीम यमुनोत्री Express