– बोले आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ जीवन को बेहतरीन तरिके से जीने का नाम है आर.सी.एम
बड़कोट। यमुनाघाटी क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बड़कोट में सोमवार को उनियाल आर.सी.एम पिकअप सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। पिकअप सेंटर का बतौर मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, आरसीएम के सीनियर लीडर डीडी पांडे, राकेश थपलियाल ने रिब्बन काट कर उद्घाटन किया।
पिकअप सेंटर के उद्घाटन के इस मौके पर सीनियर लीडर डीडी पांडे ने कहा है कि हर तबके के लोगों के लिए आर्थिक आजादी के उद्देश्यों को लेकर आर.सी.एम शुरू हुआ और आज लोग खुलकर आर.सी.एम बिजनेस कर रहे । जिसके पास पैसा नही है, किसी के पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए स्थान नही है, धन का अभाव है, वे लोग भी इस बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं, इस सिस्टम के माध्यम से स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्ध सामान आपको मिलता। सामान में 10 प्रतिशत से भी अधिक का डिस्काउंट भी मिलता है साथ ही सामान खरीद कर आप बिजनिस भी कर सकते हैं। इस सिस्टम के द्वारा सामान तो डिस्काउंट में मिलता ही है, साथ ही आपके अकाउंट में बिजनेस वोलियम के हिसाब से रुपये भी आएंगे।
सीनियर लीडर राकेश थपलियाल ने कहा है कि आरसीएम अपना सामान सीधे आप तक पहुंचता है, साथ ही इस बिजनेस से सम्मान भी मिलेगा और पैसा भी तथा बेस्ट क्वालिटी के निर्मित प्रोडक्ट के प्रयोग से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक ऐसा बिजनस भी हो सकता है जो आपको पूर्णतः सौहार्द और भाईचारे की भावना पर आधारित है और जिसमें समाज और देश की अनेक समस्याओं के निराकरण की असीम संभावनाएं भी हैं। आरसीएम आपको आमंत्रित करता है एक नए मार्ग पर बढ़ने के लिए, जिसमें सभी को एक -दूसरे को मदद करनी होती है, सभी मतभेद भूलकर, सभी झगड़े भुला कर साथ बढ़ना होता है, सभी की ख़ुशी के लिए। मेरा विश्वास है आर.सी.एम बिजनस से जुड़ने का निर्णय आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय सिद्ध होगा। आर. सी.एम से जुड़े अनेक से परिवार आज आर्थिक सुरक्षा के साथ -साथ जीवन को बेहतरीन तरिके से जी रहे है। आर. सी एम बिजनस महज एक बिजनस न होकर व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास का एक जरिया भी है, जो आपको जीवन मूल्यों पर आधारित बिजनस करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है
पिकअप सेंटर के प्रोपराइटर राजेश उनियाल ने उद्घाटन के इस मौके पर पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित । उद्घाटन के इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पीताम्बरी देवी, डीडी पांडे, राकेश थपलियाल, राजेश्वरी थपलियाल, रवि शंकर पांडे, रवि थपलियाल, प्रणव पांडे, धनवीर राणा, गोविंद नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, महामंत्री धनवीर रावत, अतोल सिंह रावत, राजेश उनियाल, मोहित थपलियाल, बलदेव राणा, भगेन्द्र, धामचंद रमोला, प्रेम सेमवाल, शशिबाला बिजल्वाण, सिद्धि भट्ट, कृष्णा राणा, रविन्द्र रावत, हरदेब रावत, संजय अग्रवाल, जब्बर सिंह रावत, प्रकाश उनियाल, अमित नौटियाल, गणपति नौटियाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express