राकेश रतूड़ी पुरोला।
पुरोला व मोरी तहसील के कानूनगो, पटवारी एवं सहायक अपनी चार मांग को लेकरअनिश्चितकालीन हड़ताल परचले गए।उनकी चार सूत्रीय मांग
1-कानूनगो एवं रजिस्टार कानूनगो के पदों को एकीकृत किया जाय।
2-समान कार्य, समान वेतनमान एवं समान संशाधन दिए जाय।
3-16 बैज के कानूनगो प्रशिक्षण व कानूनगो छेत्रों के पुर्नगठन तथा कानूनगो सेवा नियमावली प्रख्यापित की जाय।
4-संवर्गीय कर्मचारियों को उच्चीकृत वेतनमान का लाभ जनवरी 2006 से दिया जाय।
संघ के अध्यक्ष अनिल असवाल ने कहा कि जब तक सरकार हमारी चार मांगों को नही मानती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
आप को बता दे कि उत्तराखंड में चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है।कई विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं।सरकार को कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिये ताकि आम जनता को परेशानियों से न गुजरना पड़े।
टीम यमुनोत्री Express