सुरेश चंद रमोला
ब्रह्मखाल उतरकाशी
राष्ट्रीय राजमार्ग के आलवैदर सडक चौडीकरण से छतिग्रस्त भवनो और भूमी के प्रतिकर को लेकर भूख हडताल पर बैठे मदन लाल को आज राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता राजेश पंत और उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने लिखित आश्वासन के बाद अनशन से उठवा दिया। आश्वासन मे जिक्र किया गया कि राजमार्ग निर्माण खंड बडकोट के अधिशासी अभियंता राजेश पंत एक सप्ताह के अंदर सडक परिवाहन मंत्रालय दिल्ली जाकर प्रभावितों की लंबित पडी फाइलो को शासन स्तर पर स्वीकृति कराने का प्रयास करेगे और प्रभावित भवन स्वामियों और भू स्वामियो का प्रतिकर उन्हे शीघ्र दिलाने का काम करेंगे। हालांकि श्री पंत ने यह आश्वासन तो नही दिया कि कब तक प्रभावितो को मुआवजा मिलेगा मगर विभागीय स्तर पर मुआवजा शीघ्र दिलाये जाने के प्रयास करने का वादा वै जरुर कर गये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक केदार सिंह रावत ने धरना स्थल पहुंच कर धरने पर बैठे प्रभावितो की बात सुनी और विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये। धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने स्कूलो मे रह रहे प्रभावित परिवारों को अन्यत्र सिप्ट कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसके लिये उन्हे अन्यत्र सिप्ट करने के प्रयास किये जा रहे है और शीघ्र ऐसे परिवारो स्कूलो से अन्यत्र सिप्ट किया जायेगा। उन्होने रानी कन्स्ट्रक्शन क़पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता कर छतिग्रस्त रास्तो को सीघ्र दुरुस्त करने को भी कहा। अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक की पहल पर भूख हडताल पर बैठे मदन और उनके साथ धरने पर बैठे आंदोलन कारियों को भारी मान मनोबल के बाद धरना स्थल से उठाया गया। इस दौरान कर्ण सिंह ,महावीर सिंह, रावत मनोज राणा, गोविन्द लाल , राजेश रमोला कांग्रेश के नेता दर्शन लाल आदि अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express