उत्तरकाशी।
रवांईघाटी पत्रकार संघ का मोरी ब्लॉक के सांकरी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन मोरी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं सहित पत्रकारों के हित से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। साथ ही संगठन विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
उत्तरकाशी जिले की रवाई घाटी पत्रकार संघ द्वारा मोरी ब्लॉक के सांकरी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्तरकाशी, बड़कोट, नौगांव, पुरोला, मोरी एवं आराकोट क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुराने प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसके बाद मोरी ब्लॉक में व्याप्त सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की तथा क्षेत्र की इन समस्याओं एवं ज्वलंत मुद्दों को सभी पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से पूरे जोर-शोर से उठाने की बात कही। साथ ही रवांईघाटी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष का पद रिक्त होने पर सर्वसम्मति से बलदेव भंडारी को रवांई घाटी पत्रकार संघ का नया कोषाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन में भाजपा नेता प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मीडिया समाज का आईना है,सच्चाई को शासन प्रशासन के सामने लाने का काम कर बड़ी जनसेवा करते है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने कहा की पहाड़ की कंदराओ में मीडिया के द्वारा जन सरोकार के मुद्दों को उजागर करने का काम मीडिया कर्मी कर रहे है। मोरी सीमांत क्षेत्र में आगजनी, आपदा और स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से होती घटना को सरकार तक पहुंचाने में पत्रकार अहम भूमिका निभा रहे है । उन्होंने सभी पत्रकारों को दूरस्थ क्षेत्र की जन समस्या को समय समय पर उठाने के लिए आभार जताया।उन्होंने यमुनोत्री प्रेस क्लब भूमि चयनित होते आगामी जिला प्लान से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।मोरी ब्लॉक प्रमुख बच्चन सिंह पंवार ने सभी पत्रकारों का मोरी क्षेत्र में आने पर आभार जताया और सड़क, स्वास्थ्य सहित कई जन समस्याओं से पत्रकारों को रूबरू कराया। रवाई घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा है कि 15 साल से सक्रिय पत्रकारिता करने वालों को 60 वर्ष की उम्र के बाद सरकार पेंशन देने का प्रावधान करें तथा तहसील एवं ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को मान्यता दी जाए।
इस मौके पर रवाईं घाटी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री विजयपाल रावत, संरक्षक राधेकृष्ण उनियाल, दिनेश रावत, शिव सिंह थलवाल जिलाध्यक्ष पत्रकार संघ/एस यूू डब्ल्यू जे, सुरेन्द्र नौटियाल महामंत्री एस यूू डब्ल्यू जे उत्तरकाशी, यमुनोत्री प्रेस क्लब के महामंत्री द्वारिका सेमवाल, एस यूू डब्ल्यू जे के रवाईं घाटी अध्यक्ष तिलक रमोला, महामंत्री नितिन चौहान, प्रदेश पार्षद भगवती रतूड़ी, उपाध्यक्ष भगत राणा, बलदेब भंडारी, मदन पैन्यूली, जय प्रकाश बहुगुणा, राजेंद्र सिंह चौहाण, वीरेंद्र चौहान, हरीश चौहान, विनोद रावत, संदीप चौहान, शांति टम्टा, सोबन असवाल, उपेंद्र असवाल आदि उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express