Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा

इनसुलेंड बैंक व रेडक्रॉस समिति की ओर से आयेाजित की गई प्रतियोगिता,दसवीं की छात्रा मानसी रही प्रथम

चित्रकाला प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा मानसी रही प्रथम
– इनसुलेंड बैंक व रेडक्रॉस समिति की ओर से आयेाजित की गई प्रतियोगिता
– प्रतियोगिता में 37 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
उत्तरकाशी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व इन्सुलेंड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय कन्या उच्च माध्यिक विद्यालय में कारेाना से बचाव, संतुलित आहार एवं पर्यावरण विषय पर एक चित्रकाला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा दसवीं की छात्रा मानसी ने उत्कृष्ठ कला प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को राजकीय कन्य उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयेाजित चित्रकाला प्रतियोगिता का शुभारंभ रेडक्रॉस के चैयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने किया। कोरोना से बचाव, संतुलित आहार तथा पर्यावरण विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में ज्ञानसू मैणागाड स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन, राउप्रावि तथा राकउमा विद्यलय के 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा 10वीं की छात्रा मानसी प्रथम, मुस्कान शाही द्वितीय एवं मुस्कान नेगी तृतीय स्थाना पर रही। जिनको आयोजक मंडल की ओर से ट्राफी एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा ने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को 1100 रूपए की मिष्ठान वितरण हेतु विद्यालय को भेंट की। वहीं सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं कोविड 19 की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति की ओर से सभी बच्चों को मास्क् एवं सेनीटाजर व विस्कुट, टॉफी आदि बच्चों को वितरीत कर तीसरी लहर के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन खंडूरी,इन्सुलेंड के मैनेजर रविन्द्र चौहान, रेडक्रॉस के सचिव सुशील डिमरी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट,आदेश नौटियाल, योगित नौटियाल, के साथ ही विद्यालय की शिक्षिका संगीता, मीना आर्या, ममता जोशी, सुनीता पंवार, दिलप्रीत व ममता राणा मौजूद रहे।
टीम  यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :गंगा घाटी में फलीभूत हो रहे हैं लाल धान (चरधान )उत्पादन के प्रयास, अस्सी रूपये से लेकर सौ रूपये प्रति किलो बिक रहा है लाला धान

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी :एसपी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग, अपराध नियंत्रण व सुगम चारधाम यात्रा के दिये निर्देश

Jp Bahuguna

युगों-युगों से भगवान राम, भगवान कृष्ण की गाथाएं हमारे सामाजिक परिवेश में प्रेरणा एवं जागृति का रही है स्रोत:मुख्यमंत्री

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page