Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देश विदेश देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम,18 हजार करोड़ की 18 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण ..पढ़े पूरी खबर……

 देहरादून से यमुनोत्री Express ब्यूरो

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आज देहरादून के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

12:25 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे।

– 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा।

– 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।

– 01:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।

– 01:00 से एक 01:10 बजे तक प्रधानमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

– 01:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे।

– 01:33 से 01:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़ी जनसभा को भी करेंगे संबोधित।

– 01:40 से 02:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

– 02:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

– 02:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

– 02:55 बजे प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

– 03:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे।

 

चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़ी जनसभा को भी करेंगे संबोधित।

 

 

देहरादून- *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली के दौरान 18 हजार करोड़ की 18 योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15728 करोड़ की 11 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।*

*7 योजनाएं पूरी हो गई हैं उन सभी योजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे*

प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा मुख्य है

इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में तय हो सकेगी

इससे आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी, एक्सप्रेस-वे से अन्य क्षेत्र भी जुड़ेंगे

*प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण*

120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)

आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का चौड़ीकरण (257.34 करोड़)

आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)

आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़)

आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (75.9 करोड़)

हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)

स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)

*इन योजनाओं का होगा शिलान्यास*

175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़)

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)

हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)

लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़)

देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)

नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)

बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़)

हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़)

देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़)

चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़)

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री ने श्रीकोट पहुँचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से घर पर जाकर की मुलाकात ,कहा दोषियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

admin

*600 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*जय हो ग्रुप ने पुलिस की कार्यवाही पर जताया आभार

admin

टटाउ बड़कोट डिग्री कॉलेज में नव प्रवेशार्थियों के स्वागत में हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम, विधायक संजय डोभाल और प्राचार्य अंजू भट्ट ने किया छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्धन,पढ़े खबर व यूट्यूब चैनल में देखे वीडियो……..

admin

You cannot copy content of this page