उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा में हर गाव भाजपा, हर घर भाजपा कार्यक्रम जोर पकड़ने लगा है , बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गाँव गांव और घर घर बीजेपी की रीति नीति और राज्य व केंद्र सरकार की विकासकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ भाजपा का झण्डा लगा रहे है । भाजपा के वरिष्ठ नेता व चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने अपने समर्थकों के साथ गंगोरी,गणेशपुर, नेताला, हिना, मनेरी ,सैंज, लाटा, मल्ला भटवाड़ी में जनसंपर्क कर 2022 में भाजपा को बहुमत से जीत के लिए सहयोग मांगा जिस पर सभी लोगो ने खुलकर श्री नौटियाल को 2022 के लिए आश्वस्त किया ,ग्रामीणों ने कहा कि हम सब आपके साथ है। इस मौके पर जयबीर चौहान, सुरेंद्र नौटियाल उत्तम गुसाईं ,मंगल सिंह राणा, अरविंद बिष्ट ,हरि सिंह गुसाईं, सोनू ,नवीन राणा दीपक सेमवाल, रमाकांत सेमवाल ,शिव सिंह भंडारी आदि कइ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express