Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
चमोली बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा

एनएसएस स्वयंसेवी को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी : प्रो. गुप्ता

गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आज प्रथम वर्ष के छात्रों – छात्राओ का स्वागत सीनियर वर्ग के छात्रो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर. के. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के तौर पर परंपरागत वैद्य राजेश कपूर व डॉ. उत्तम दास मंगला कोठियाल, पूर्व पीटीए अध्यक्ष आर मंगाई व डॉ एसएस रावत आदि अतिथि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता ने कहा कि छात्रों को अपना भविष्य संवारने के लिए अनुशासित, नैतिक और मौलिक मूल्यों पर खरा उतरना होगा। हमें संस्कारवान बनना होगा और साथ – साथ समाज के प्रतिबिंब के रूप में आगे आना होगा। हमें समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी, राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र अन्य छात्रों की मुकाबले प्रत्येक गतिविधि में अधिक प्रभावशाली माने जाते हैं। यह स्वयंसेवक का परम कर्तव्य भी है।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेश कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि आज छात्रों को व देश को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना होगा। छात्रों को अच्छा स्वास्थ्य पाना है तो हमें जंक फूड और पैकेट बंद के साथ-साथ रैपर वाले खाद्य पदार्थों से बचना होगा। आज भारत देश और दुनिया में सबसे अधिक बुद्धिमान माना जाता है और यहां की बौद्धिक संपदा को नष्ट करने के लिए विदेशियों द्वारा इस प्रकार की खाद्य पदार्थों को भारतीयों को परोसा जा रहा है, जिससे कि इनकी बुद्धि और स्वास्थ्य दोनों दुर्बल हो जाए और भारत की बौद्धिक संपदा देश और दुनिया में जो लोहा मना रही है, भारत उस से पिछड़ जाए। इसलिए उन्होंने युवाओं से परंपरागत आयुर्वेदिक पंचगव्य को अपनाने बात पर बल दिया। तभी संपूर्ण देश खुशहाल और विकसित हो सकता है। इसी क्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. भालचंद सिंह नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रों को हर समय – हर पल समाज सेवा के लिए तत्पर रहना होगा, चाहे किसी भी परिस्थिति का सामना करना हो, हमें अन्य छात्रों से अग्रसर पंक्ति में रहना होगा। स्वयंसेवक का कर्तव्य होगा कि वह अपने साथियों, मित्रों, पारिवारिक सदस्यों और समाज की साथ हमेशा सामंजस्य बनाकर विपरीत परिस्थितियों में भी सबका साथ कंधा से कंधा मिलाकर करना होगा, चाहे वह राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे एड्स उन्मूलन, टीवी उन्मूलन, रक्तदान, जन जागरूकता कार्यक्रम व अन्य सामाजिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका होने के साथ-साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करना और अनुशासित होकर कार्यक्रम का हिस्सा बनना आम छात्र का उत्तरदायित्व है, तभी हम स्वयंसेवक कहला सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. एसएस रावत व मंगला कोठियाल आर पी मंगाई आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस वॉलिंटियर नेहा व पवन बिष्ट ने किया। कार्यक्रम मे गीता मैन्दुली, गार्गी भट्ट, आस्था, नमिता बुटोला, दीपिका, प्रियंका, मोहन रवीना, दीपक, ऋषभ,अनुकृति , अवनीश, मनजीत, ललित, भूपेंदर, नेहा, किशन, लक्ष्मण, बेला, राखी, अमीषा, कुलदीप, आशीष कुमार, किशन सिंह, लक्ष्मण राम, प्रीति किरण, शिवानी बिष्ट, आस्था चौधरी, काजल, विजेंद्र नेगी, खजान पवन बिष्ट, दीक्षा, शिवानी, कमला, मनीषा पुरोहित, आंचल, चंद्रकला, कुलदीप आदि छात्र – छात्राओं ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
इंडक्शन प्रोग्राम के अंत में मिस्टर एनएसएस व मिस एनएसएस का चयन भी किया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मिस्टर एनएस्एस का खिताब ललित को प्राप्त हुआ व मिस एनएसएस का खिताब प्रियंका को प्राप्त हुआ। उप विजेता के रूप में कुलदीप और अमीषा शाह रही। कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में बड़ा उत्साह देखा गया। इसमें एकल गीत एकल गीत, सामूहिक नृत्य, युगल नृत्य और जनरल नॉलेज, शेरो शायरी, कविता, हास्य गीत आदि अनेक प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

कर्णप्रयाग : महाविद्यालय में हुआ एनएसएस दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :सुरंग के आर पार हुआ रेस्क्यू पाईप, मेडिकल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम घुसी सुरंग में

Jp Bahuguna

बेहतर ड्यूटी करने वाले जवानों को कप्तान ने प्रशस्ति पत्र व नकद पारितोषिक देकर की हौसला अफजाई,आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिये निर्देश… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page