उत्तरकाशी/ टिहरी
चंबा के रमोल गांव(कंडीसौर के निकट) टिहरी गढ़वाल के पास एक बस स.UK 14PA 0548 सड़क हादसे की सूचना
उत्तरकाशी चंबा मोटर मार्ग पर रमोल गांव के पास एक सड़क दुर्घटना होने की सूचना है । जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी से प्राप्त सूचना के अनुसार रमोल गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसके बाद रेस्क्यू के लिए धराशू थाने से टीम रवान हो गई है।
जानकारी के अनुसार कुल 7 साथ लोग घायल हैं जिनको कंडीसौड़ अस्पताल भेज दिया गया है।
: मिथलेश w।o विनोद कुमार छाम 40 वर्ष, आराध्या D।o श्री अरविंद मंजरवाल गावँ वर्ष 7 , श्री लाल बहादुर S।O तितनारायन ठाकुर ITBP मातली एक छोटी बालिका को AIMS रैफर किया गया है।
टीम यमुनोत्री Express