उत्तरकाशी।
देवउठनी एकादशी महापर्व पर युगो युगो से सनातन वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सोमवार को श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज भगवती गंगा जी का दिव्य गंगाजल कलश भगवान पशुपतिनाथ के प्रांगण में पहुँचाया।
जहां पर पशुपति विकास समिति के निदेशक डॉ भोला प्रसाद एवं समस्त पदाधिकारियों ने गंगा जी का दिव्य एवं भव्य स्वागत किया गया। तदोपरांत भगवती गंगा जल समस्त विश्व शांति जनकल्याण अर्थ भगवान को अर्पण किया गया। गंगोत्री मन्दिर समिति के पदाधिकारी व तीर्थपुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम से कलश में माँ गंगा का दिव्य जल पशुपतिनाथ पहुँचता है जो बाबा भोले यानि पशुपतिनाथ पर चढ़ता है । नेपाल में भी गंगा जल का बेसब्री से इंतजार होता है।और गंगोत्री धाम से तीर्थपुरोहित गंगा जल लेकर हर साल पशुपतिनाथ जाते है।
टीम यमुनोत्री Express