एक जिला दो उत्पाद योजना को लेकर प्राचार्य ने दी जानकारी
चकराता -श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ‘एक जिला-दो उत्पाद’ योजना की जानकारी दी। भारत सरकार के ‘वोकल फाॅर लोकल’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 13 जिलों से दो-दो उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए चिह्नित किया है। जिला अल्मोड़ा से ट्वीड व बाल मिठाई,बागेश्वर से तांबे के उत्पाद व मंडुआ बिस्कुट, पिथौरागढ से ऊनी कार्पेट व मुनस्यारी राजमा, चंपावत से लौह उत्पाद व हाथ से बने उत्पाद, चमोली से हथकरघा एवं हस्तशिल्प व एरोमेटिक हर्बल, देहरादून से बेकरी उत्पाद व मशरूम, हरिद्वार से गुड़ व शहद,नैनीताल से ऐपन क्राफ्ट व कैंडिल क्राफ्ट, पौड़ी से हर्बल उत्पाद व वुडन फर्नीचर, रुद्रप्रयाग से मंदिर अनुकृति हस्तशिल्प व प्रसाद उत्पाद, टिहरी से नेचुरल फाइबर प्रोडक्ट्स व टिहरी नथ, यूएस नगर से मेंथा ऑयल व मूंज ग्रास उत्पाद व उत्तरकाशी से ऊनी हस्तशिल्प व एप्पल फ्रूट उत्पाद को चिह्नित किया गया है। इस योजना से जहां एक ओर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर स्वरोजगार में भी वृद्धि होगी। इस योजना में काश्तकारों व उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा टेस्टिंग लैब,डिजाइन एवं डेवलपमेंट, तकनीकी सहयोग, राज्य मैटेरियल बैंक, काॅमन सर्विस सेंटर, पैकेजिंग, लेबलिंग व बारकोडिंग व बाजार की सुविधा उपलब्ध करायेगी। इस कार्यक्रम महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।