जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के प्रमुख यात्रा पड़ावों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों में ठहराया गया है। यात्रियों को खाने-पीने व रहने को लेकर कतई भी कोई परेशानी न हो इस हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार चारधाम यात्रा पड़ाव पर तैनात किए गए नोडल अधिकारियों से अपडेट ले रहें है। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को यात्रा पड़ाव पर हर होटल,धर्मशालाओं,आश्रमों में जाने के निर्देश दिए है। यात्रियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करने को कहा है। तथा सभी नोडल अधिकारियों को अपना फोन नम्बर यात्रियों को देने को कहा। ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री सीधे नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकें।
गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ावों पर ठहरे हुए यात्रियों से तहसीलदार सहित राजस्व,पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम लगातार उनका हालचाल पूछ रही है। वहीं यमुनोत्री धाम के बड़कोट,खरादी, स्याना चट्टी,राणा चट्टी,जानकीचट्टी आदि सुरक्षित स्थानों में रुके हुए यात्रियों से एसडीएम बड़कोट व तैनात नोडल अधिकारी निरंतर समन्वय स्थापित किये हुए है। तथा यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर भी दे रहें है ताकि किसी भी समस्या के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकें।