Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

घण्टों बन्द नेशनल हाई वे में श्रद्धालुओं को नसीब नही हुआ पानी, देर रात्रि को खुला मार्ग,मशीन ऑपरेटर भी हुआ था जख्मी, पढ़े पूरी खबर……

ब्यूरो ,उत्तरकाशी

नैनीताल हाईकोर्ट और राज्य सरकार ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या की पाबन्दी हटाने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा है। परंतु यमुनोत्री नेशनल हाईवे के खनेड़ा पुल के पास बुधवार की शाम से देर रात्रि तक सैकड़ो श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को बिन बरसात के आये चटटानी मलवा से रोड़ बाधित होने से फंसे रहना पड़ा ,इस दौरान तीर्थयात्रियों को पानी तक नसीब नही हो पाया । भले ही पुलिस प्रशासन ने  10 बजे के लगभग रात्रि रुकने की व्यवस्था किसाला पुल और खरादी में करवाई और इस  रोड़ को खोलने में जुटे एक पुकलैंड जेसीबी मशीन पर भी बड़ा बोल्डर गिरने से मशीन ऑपरेटर जख्मी हो गया था। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मालूम हो कि ऑल वेदर के तहत यमुनोत्री नेशनल हाईवे के चौड़िकरण का कार्य चल रहा है इस दौरान एक पहाड़ी एकाएक दरकने लगी और भारी मात्रा में चट्टानी मलवा आने से रोड बन्द हो गयी, रोड़ से मलवा हटाने में जुटी एक पुकलैंड जेसीबी मशीन पर भी एक बोल्डर गिरने से मशीन ऑपरेटर जख्मी हो गया ,जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया। इधर शाम लगभग 6 बजे से यमुनोत्री दर्शन कर लौटे सैकड़ो श्रद्धालुओं के वाहन सहित स्थानीय लोग फंसे रहे । इस दौरान श्रद्धालुओं को पानी तक नसीब नही हो पाया रोड़ खुलने में देरी देख पुलिस प्रशासन ने किसाला पुल के पास और खरादी कस्बे में यात्रियों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था करवाई तो लगभग 12 बजे रात को वाहनों की आवाजाही हो सकी। सरकार द्वारा रोड़ बन्द होने की स्तिथि में फंसे हुए श्रद्धालुओं के पेयजल व भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश है परंतु खनेड़ा के फंसे तीर्थयात्रियों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नही कराई गई जिससे श्रद्धालुओं में खासे नाराजगी नजर आयी। गुजरात , महाराष्ट्र से आये श्रदालुओ ने कहा कि रोड़ कटिंग के दौरान पूरा पहाड़ भरभराकर कर आ गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया , रोड़ को खोलने में 6 घण्टे से अधिक का समय लग गया , मार्ग ऐसे जगह बन्द हुआ जहां पानी तक नसीब नही हो सका। भले ही पुलिस ने होटल ले जाकर रुकवाने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी स्तिथि में जलपान की व्यवस्था करनी चाहिए । यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 134 के अधिशासी अभियंता राजेश पंत ने बताया कि शाम के समय जैसे ही यमुनोत्री रोड़ के बन्द होने की सूचना मिली वैसे ही कार्यदायी संस्था को उक्त अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिये निर्देशित कर दिया था, रोड़ को खोलने में जुटी पुकलैंड मशीन पर भी बड़ा बोल्डर आने से ऑपरेटर घायल हो गया था जिसके बाद दूसरी मशीन को मार्ग खोलने में लगाया गया। उन्होंने कहा कि मार्ग अवरुद्ध न हो उसके लिए सभी डेंजर जॉन में जेसीबी मशोनो को तैनात किया हुआ है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

राजकीय अटल आदर्श राइका में हुआ जनपद स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

admin

एक्सीडेंट:- बर्फवारी के बाद पाला बना नासूर ,एक बच्ची की दर्दनाक मौत , 9 घायल, एक महिला गंभीर

admin

उत्तराखण्ड लैण्डस्लाईड मिटिगेशन एण्ड मैनेजमेंट सेंटर के अगले 5 सालों की कार्ययोजना पर सेंटर के अधिकारियों के साथ चर्चा । 

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page