बड़कोट 5 अक्टूबर।
यमुनोत्री Express की खबर का असर । लोनिवि अधिशासी अभियंता ने खबर का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार के खिलाफ घटिया निर्माण किये जाने पर नोटिस जारी करने के साथ सहायक अभियंता और अवर अभियंता का स्पष्टीकरण कॉल कर जबाब तलब किये है ।
आपको बताते चले कि सोमवार को यमुनोत्री Express न्यूज पोर्टल ने 50 से अधिक गाँव की लाईफ लाइन कहे जाने वाले तिलाड़ी मोटर मार्ग पर एन. एच. से सटे तिलाड़ी रोड़ की एक दीवार के गिरने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद विभाग हरकत में आया और हालात का जायजा लेने ई.ई. स्वयं पहुँच गये तो उन्हें कई खामियां नजर आयी ।दरअसल रोड़ की स्तिथि ठीक नही है, एक साल के भीतर बड़कोट एन. एच. 507 से सटे तिलाड़ी रोड़ की दीवार भर भराकर जमीदोज हो गयी । ग्रामीणों ने रोड़ पर हुए घटिया निर्माण कार्यो की जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही की मांग की थी ।
मालूम हो कि 30 मई 1930 को अपने हक हकूक के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए किसानों के शहादत स्थल तिलाड़ी का मोटर मार्ग सहित बनाल और बड़कोट पट्टी के दर्जनों गांव की लाईफ लाइन कहे जाने वाले बड़कोट तिलाड़ी पौंटीपुल मोटर मार्ग लाखों खर्च होने के बाद भी बदहाल पड़ा है , जगह जगह आज भी खतरा बना हुया है, एन. एच.507 के पास लम्बी दीवार एक साल पूरा नही कर पाई , इतना ही नही रोड़ में बने कॉज वे पर निर्माण के समय छेद हो गया था जिसे महज रिपेयर कर छोड़ दिया गया, कई स्थल आज भी दुर्घटना को न्यौता दे रहे है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तिलाड़ी मोटर मार्ग पर हुए घटिया निर्माण कार्यो की जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की थी। इधर अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता ने बताया कि खबर का संज्ञान लेते हुए तिलाड़ी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें खामियां पाई गई , ठेकेदार को घटिया गुणवत्ता को लेकर नोटिस जारी किया गया है और कार्य देख रहे सहायक अभियंता और अवर अभियंता का उक्त मामले में स्पष्टीकरण लिया गया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नही किया जायेगा । गुणवत्ताविहीन कार्य करने वाले को बख्शा नही जाएगा।
टीम यमुनोत्री Express