बड़कोट।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बड़कोट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जंयती पर अध्यक्षा श्रीमती अमुपमारावत,अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ ,सभासदो द्वारा पुषपाजंली,माल्यार्पण कर नमन किया। आधिशासी अधिकारी द्वारा माहत्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्श को जीवन में लाने की प्रेरणा दी निकाय में आज सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका संचालन निकाय के सफाई निरीक्षक जे एन सेमवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी पर्यावरण मित्रो को फूलमाला पहनाकर सप्रेमभेट स्मृती चिन्ह तथा भारत सरकार के आवास शहरी विकास मात्रांलय द्वारा जारी प्रस्ततिपत्र सभी पर्यावरणमित्रो व फ्रंटलाइन बर्कर को अध्यक्षा,आधिशासी आधिकारी सभासदो द्वारा दिया गया ,वही हिम फाउडेशन के द्वारा नगर पालिका बड़कोट के साथ सफाई आभियान भी चलाया गया।कार्यक्रम में श्रीमती परिता रावत,श्रीमती जयमाला चौहान, हरदेव रावत, संजय अग्रवाल सभासद व निकाय के कुलदीप राणा अवर अभियन्ता,मनोज कुमार लेखासहायक,प्रेमसिंह रावत,अर्जुन रावत,ममलेश,नरेश,विपिन,सफाई नायक सुन्दर,अशोक आदि थे।
टीम यमुनोत्री Express