Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:गंगा ग्राम बगोरी में खुला कानूनी सहायता क्लिनिक, हाईकोर्ट के जज ने किया उद्धघाटन

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

सीमांत जनपद उत्तरकाशी के गंगा ग्राम बगोरी (हर्षिल) को न्यायमूर्ति हाईकोर्ट मनोज तिवारी ने कानूनी सहायता क्लिनिक की सौगात दी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणजनों को यहाँ निःशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा की सुविधा मिलेगी। विधिक सहायता केंद्र हर बुधवार एवं शनिवार को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें वकील/पैरालीगल वॉलिंटियर ग्रामीणों को मुफ्त में विधिक जानकारी देंगे। शनिवार को तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे न्यायमूर्ति ने सोमवार को गंगोत्री धाम में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उसके उपरांत मा.न्यायमूर्ति बगोरी गांव पंहुचे और विधिक सहायता केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सदस्य सचिव आरके खुल्बे,मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट मदनराम भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। कहा कि विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए जहां आसानी से सुलभ कानूनी सहायता प्रदान होगी वहीं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही पीएलबी व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से तीव्र गति के साथ होगा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा स्थानीय भेड़ पालकों से वन विभाग द्वारा लिए जाने वाले चुगान कर की धनराशि कम करने का अनुरोध किया गया। तथा योगराम निवासी बगोरी का आगजनी के कारण भवन जल गया था। जिसका मुआवजा भुगतान की मांग की गई। जिस पर माननीय न्यायमूर्ति ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व एसडीएम भटवाड़ी को समस्या के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान सहित रावल हरीश सेमवाल, ग्राम प्रधान बगोरी सरिता रावत,सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त गुमान सिंह नेगी,योगराम, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर आईटीबीपी चतर सिंह,गोपाल सिंह नेगी,रामप्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तरकाशी:फड़, फेरी वालों पर अंकुश लगाने को यमुनाघाटी ब्यापर मण्डल ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

admin

बड़ी खबर :चमोली करंट हादसे में लापरवाही बरतने पर प्लांट के  परियोजना प्रबन्धक को पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार

Jp Bahuguna

सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य सुविधाएंः डॉ0 धन सिंह रावत

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page