https://youtu.be/yLUNmNQyw28
जय प्रकाश बहुगुणा उत्तरकाशी /बड़कोट।
वंदे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व सैनिक नायक राजेश सेमवाल द्वारा इन दिनों बड़कोट के गंगानी में क्षेत्र के 130 युवाओं को सेना में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगामी दिसंबर माह में संभावित सेना भर्ती के लिए इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रथम कैंप में बीते साल उनके द्वारा 85 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया था, जिनमे से 65 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट तथा 55 युवाओं ने फाइनल टेस्ट पास कर सेना में भर्ती हो कर सेना में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
नौगांव ब्लॉक के सरनौल गांव निवासी, हाल निवास पुरोला पूर्व सैनिक नायक राजेश सेमवाल सितंबर 2020 को सेना से सेवानिवृत्त हुए। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती प्रशिक्षण देने तथा युवाओं को सेना के लिए तैयार करने का संकल्प लिया और 15 अक्टूबर 2020 से पुरोला में प्रथम निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैंप शुरू किया। पहले भर्ती प्रशिक्षण कैंप में उन्होंने 85 युवाओं को प्रशिक्षण दिया। जिनमें से 55 युवाओं ने क्वालीफाई कर सेना में स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होंने दूसरा निशुल्क प्रशिक्षण कैंप क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शुरू किया। जिसमें 328 बालिकाओं को भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया गया। और अब आगामी दिसंबर माह में होने वाली सेना भर्ती के लिए क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए इन दिनों गंगानी में क्षेत्र के 130 युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सेना भर्ती के लिए परीक्षा प्रशिक्षण दे रहे पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल का कहना है कि वह क्षेत्र के युवाओं को सेना, आईटीबीपी, बीएसएफ, पुलिस, वन विभाग आदि क्षेत्रों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहे हैं। ताकि किसी भी भर्ती में युवाओं को फिजिकल एवं लिखित परीक्षा में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कहा है कि आगामी दिसंबर माह में होने वाली भर्ती के लिए वह कैंप के माध्यम से 130 युवाओं को शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके लिए वह कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण स्वयं अपने आप युवाओं को दे रहे हैं तथा लिखित परीक्षा के लिए दो विषय विशेषज्ञ शिक्षक नियुक्त किए गए, जो युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं।
टीम यमुनोत्री Express