जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
देर रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण से उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई, जबकी तीन लोग घायल हो गए।जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UP-79W- 9256 दुर्घटना ग्रस्त हुआ है।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर सडक तक पहुँचाया जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया।
घायलों में 1. रिशेष उर्फ अंशुल पुत्र राजेश कुमार 29वर्ष सत्येश्वर नगर औररया उत्तरप्रदेश,
2.रमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह 28 वर्ष
बनारशी दास औररया उत्तरप्रदेश,
3. विशाल कुशवाह पुत्र जग्गनाथ सिंह 34 वर्ष सत्येश्वर नगर ओररैया उत्तरप्रदेश शामिल हैं।जबकि मृतक ब्यक्ति का नाम हर्ष मिश्रा पुत्र नामालूम 32 वर्ष औररया है।