Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:न्याय पंचायत तियाँ में तीन माह में हुआ रिकॉर्ड वृक्षारोपण, एक लाख से अधिक पौधे रोपे गए

 

जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

सरकारी आंकड़ों में भले ही हर साल सैकड़ो वृक्षों का रोपण किया जाता है, लेकिन बिना रख रखाव के वृक्षारोपण मात्र कागजों तक सीमित रह जाता है।लेकिन नौगांव विकास खण्ड की तियाँ न्याय पंचायत में इस समय ग्रामीणों द्वारा जिस प्रकार एक लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया है, ग्रामवासी स्वयं इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वयं संभाले तो क्षेत्र में कुछ साल बाद हरियाली निखर आएगी।

जनपद उत्तरकाशी की न्याय पंचायत तियां में अब तक सबसे विशाल वृक्षारोपण एक लाख पचास वृक्षों का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। समाजसेवी संजय थपलियाल की अगुवाई में यह वृक्षारोपण मुम्बई की संस्था ग्रो ट्रीज द्वारा पं दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी के साथ मिलकर इस वृक्षारोपण को सफलता पूर्वक ग्राम पंचायत तियां के युवाओं एवं महिलाओं ने लगभग 3 माह में पूरा किया है। संजय थपलियाल ने बताया कि लगभग 10000 देवदार, 25000 सिल्वर ओक, 12000 बांज, 10000 आंवला , 5000 जामुन, 10000 अमरुद, 25000 बांस , 5000 बहेडा, 5000 हरड, 10000 कचनार , 5000 अकेसिया, 5000 रोबनिया, आदि प्रकार के पौधे लगाऐ गये। इस विशाल वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया था और समापन पुरोला विधानसभा के पूर्व विधायक मालचंद ने किया । सभी ग्रामवासियों ने मुम्बई की संस्था ग्रो ट्रीज का एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन रिसर्च सोसाइटी का धन्यवाद किया। समाजसेवी संजय थपलियाल ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 में संस्था के माध्यम से लगभग 5 लाख पौधे रोपे जाऐंगे । जिनका रोपण रंवाई घाटी के समूचे क्षेत्र में किया जाऐगा।

Related posts

झटका।कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति रमेश इंदवाण का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:मोरी ब्लॉक के गंगाड गांव में आग लगने की सूचना,अग्निशमन, एसडीआरएफ, राजस्व टीम मौके को रवाना

admin

उत्तरकाशी :फिल्ड ड्यूटी के नाम पर अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही :अभिषेक रुहेला

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page