जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
सरकारी आंकड़ों में भले ही हर साल सैकड़ो वृक्षों का रोपण किया जाता है, लेकिन बिना रख रखाव के वृक्षारोपण मात्र कागजों तक सीमित रह जाता है।लेकिन नौगांव विकास खण्ड की तियाँ न्याय पंचायत में इस समय ग्रामीणों द्वारा जिस प्रकार एक लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया है, ग्रामवासी स्वयं इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वयं संभाले तो क्षेत्र में कुछ साल बाद हरियाली निखर आएगी।
जनपद उत्तरकाशी की न्याय पंचायत तियां में अब तक सबसे विशाल वृक्षारोपण एक लाख पचास वृक्षों का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। समाजसेवी संजय थपलियाल की अगुवाई में यह वृक्षारोपण मुम्बई की संस्था ग्रो ट्रीज द्वारा पं दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी के साथ मिलकर इस वृक्षारोपण को सफलता पूर्वक ग्राम पंचायत तियां के युवाओं एवं महिलाओं ने लगभग 3 माह में पूरा किया है। संजय थपलियाल ने बताया कि लगभग 10000 देवदार, 25000 सिल्वर ओक, 12000 बांज, 10000 आंवला , 5000 जामुन, 10000 अमरुद, 25000 बांस , 5000 बहेडा, 5000 हरड, 10000 कचनार , 5000 अकेसिया, 5000 रोबनिया, आदि प्रकार के पौधे लगाऐ गये। इस विशाल वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया था और समापन पुरोला विधानसभा के पूर्व विधायक मालचंद ने किया । सभी ग्रामवासियों ने मुम्बई की संस्था ग्रो ट्रीज का एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन रिसर्च सोसाइटी का धन्यवाद किया। समाजसेवी संजय थपलियाल ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 में संस्था के माध्यम से लगभग 5 लाख पौधे रोपे जाऐंगे । जिनका रोपण रंवाई घाटी के समूचे क्षेत्र में किया जाऐगा।