जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
Holiday Hutzz कम्पनी में पैसे निवेश करने के नाम पर लोगों से करोडो रुपये की धोखाधडी करने के 02 मामलों का सफल अनावरण कर सम्बन्धित 02 जालसाझो को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। माह अगस्त 2021 को वादी सन्दीप नौटियाल पुत्र श्री पुरुषोत्तम दत्त नौटियाल निवासी भैरव चौक सुनारखोला बाडाहाट रेन्ज उत्तरकाशी द्वारा *Holiday Hutzz कम्पनी के मुख्य मालिक शाशा शुभम गुप्ता, मधु कोहली, सन्दीप पाण्डेय, तरुण छाबरा द्वारा कूटरचित अनुबंध से धोखाधडी कर उनके साथ कुल 2750000/- रुपये (सत्ताईस लाख पचास हजार रुपये) की ठगी करने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गयी ।तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर मु0अ0सं0 100/21 धारा 420/406/467/468/471 भादवि बनाम शाशा शुभम गुप्ता आदि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 09.09.2021 को थाना बड़कोट पर वादी विजय सिंह पुत्र धाम सिंह राणा निवासी ग्राम पाली पो0 कुथनौर तहसील एंव थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी के द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने एंव उनके सहयोगी को कम्पनी मे पैसे निवेश करने के एवज में कुल इकतीस लाख पचास हजार रु0 (3150000 रु0) की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की गया थी, जिस आधार पर थाना बड़कोट पर मु0अ0सं0 67/21 धारा 420 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। मामलों की गम्भीरता को देखते हुये मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अभियोग के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तरी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देते हुये अनुज, क्षेत्राधिकारी बड़कोट की देखरेख एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के द्वारा मोबाइल फोन सर्विलांस के आधार पर गहन सुरागरसी करते हुए मामले का सफल अनावरण कर मामलों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त शाशा शुभम गुप्ता और तरुण छाबड़ा को कल की सायं को दिल्ली के नोवोटेल होटल एरोसिटी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को न्यायालय पेश किया जा रहा है। इन जालसाजों का बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिसको ध्वस्त कर 02 जालसाजों को गिरफ्तार करने में उत्तरकाशी पुलिस कामयाब रही है।सह अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है। ये बडे शातिर किस्म के जालसाज है, यह अपने आप को Holiday Hutzz कम्पनी का संचालक बताते हुए कम्पनी में 03 से 05 प्रतिशत प्रति माह की व्याज दर पर पैसे निवेश करने तथा 15 माह बाद मूल धनराशि वापस या पंजाब , हिमाचल प्रदेश, देहरादून आदि स्थानों पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे, इनके द्वारा लोगों को जमीन की रजिस्ट्री के फर्जी एग्रीमेंट भी दिये गये इनके द्वारा प्रारम्भ में क्रिप्टो कैरेन्सी में कई निवेशकों को जोड़ा गया, इनके द्वारा स्वयं की क्रिप्टो कैरेन्सी गल्फ कॉइन गोल्ड बनाया गया, जिसके माध्यम से इनके द्वारा कई लोगो को ठगी का शिकार बनाया गया। इनके द्वारा विभिन्न फर्जी कंपनियां Holiday Hadzz, International, HH globle आदि खोलकर अलग-2 राज्यो के लोगो के साथ निवेश व जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर ठगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त शाशा शुभम गुप्ता के द्वारा विदेश(दुबई) में भी करोड़ों रुपये की ठगी की गई, जिसमे इसके विरुद्ध दुबई पुलिस द्वारा नोटिस जारी करना प्रकाश में आया है।इनके द्वारा आम लोगों के साथ करोडों रुपये की ठगी किया जाना प्रकाश मे आ रहा है, इनके खिलाफ ठगी करने से सम्बन्धित जनपद उत्तरकाशी में 02 व देहरादून में 02 मामले भी पंजीकृत हैं। अन्य राज्यों में भी ठगी करने के मामलों मे इनकी संलिप्तता की जानकारी जूटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त में
(1) शाशा शुभम गुप्ता पुत्र अमरीश कुमार निवासी B-101 मोनाग्रीन VIP रोड़ पो0 एंव थाना जीरकपुर पंजाब उम्र करीब 39 वर्ष।
(2) तरुण छाबड़ा पुत्र योगेन्द्र छाबड़ा निवासी 94 जवाहर पार्क पो0 कोहरानखुम थाना रायवाला जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र करीब 39 वर्ष शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1- उ0नि0 रमन बिष्ट-कोतवाली उत्तरकाशी
2- उ0नि0 सतवीर सिंह- थाना बड़कोट
3- कानि0 वीरेन्द्र सिंह- थाना बडकोट
4- कानि0 औसाफ खान- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी
5- कानि0 सुनील राणा- एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी।
6- कानि0 उमेश गिरी- कोतवाली उत्तरकाशी।
मामले का सफल अनावरण कर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2000रु/ का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।