ब्रह्मखाल मे लोनिवि का गेस्ट हाउस बनकर तैयार, पंयासारी रोड का भी निर्माण शुरु।
सुरेश चंद रमोला
ब्रह्मखाल उत्तरकाशी।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने लगभग 94 लाख की दो योजना जनता को समर्पित करते हुए लोकार्पण और शिलान्यास कर किया। भंडारस्यूं क्षेत्र के मुख्यालय ब्रह्मखाल मे लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस बनकर तैयार हो गया । पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के लोग गेस्ट हाउस की मांग कर रहे थे। चारधाम यात्रामार्ग का मुख्य पडाव स्थल होने के कारण गेस्ट हाउस की इस क्षेत्र मे बेहद आवश्यकता थी। खंडहर बने गेगघट को तोडकर जिला प्लान के तहत पैंतीस लाख की लागत से तैयार किया है। वही दूसरी ओर पंयासारी तलासारी और मल्दोडी के ग्रामीणो को भी यमुनोत्री विधायक ने बडी सौगात दी है। जुणगा मोटर मार्ग से पंयासारी गांव तक उन्सठ लाख की लागत से बनने वाली सडक की आज विधिवत शिलान्यास कर शुरुवात हो गई। यह सडक फिलहाल तीन किलोमीटर तक ही बनेगी उसके बाद दोबारा टेंडर डालकर इस सडक मार्ग को गंवानाग मोटरमार्ग से मिलाया जायेगा। गेस्टहाउस के लोकार्पण और पंयासारी मोटरमार्ग के शिलान्यस करने पंहुचे यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र का विकास किया जाना पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि विधान सभा के 98 प्रतिशत गाँव के लिए रोड़ स्वीकृत है कुछ गाँव जो छूटे है उनके लिए मार्च तक कार्य आरंभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में सड़क,शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था किया जाना लक्ष्य रहा है । यमुनोत्री विधानसभा के गंगा और यमुनाघाटी में सार्वजनिक कार्य किये गए है जिनको जनता बखूबी देख सकती है। मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख डुंडा शैलेन्दर कोहली ने आज चौरानवे लाख की योजनाओं के विकास कार्यो को जनता के लिये समर्पित किया। इस दौरान उन्होने ब्रह्मखाल मे विधायक निधि के पांच लाख से बनने वाले टैक्सी यूनियन कार्यलय का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर संचेन्दर कुमांई ,किसोरी लाल भट, बुद्धी सिंह कुमाई ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश, सहायक अभिंयता हिंमाशू नौटियाल, जुनियर अभिंयता अरुण नौटियाल, मोहित कोठारी आदि कई लोग उपस्थित थे।
टीम यमुनोत्री Express