Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा

बेहतर शिक्षा एवं पढ़ाई के प्रति नौनिहालों को जिज्ञासू बनाना शिक्षा विभाग का लक्ष्य – वंशीधर तिवारी

बड़कोट।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने यमुनाघाटी के आधा दर्जन विद्यालयों सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट का स्थलीय निरीक्षण किया । साथ ही प्रवेश उत्सव पखवाड़े के तहत नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य और सर्वागींण विकास सहित बेहतर शिक्षा मिलने के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय में दाखिला करवाने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए विभाग हर स्तर पर कार्य कर रहा ,विभाग में कई शिक्षक बड़ी मेहतर ,कर्तव्यनिष्ठा से पढ़ाने का कार्य कर रहा , बच्चों के अंदर सुधार लाना व उनको पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना शिक्षक का पहला दायित्व है । यह बात श्री तिवारी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज खरादी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रूप में कही। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु सक्षम प्रयास तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालय (सी बी एस सी बोर्ड ) होने पर अभिभावकों के मन में उत्पन्न संदेहों को दूर करना होगा । उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनर शिक्षकों से वार्ता कर संस्थान के भीतर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने पुस्तकालय, प्रादेशिक गणित प्रयोगशाला, खेल खेल में शिक्षा सहित प्रशिक्षण सभा हॉल का निरीक्षण कर जरूरी दिशानिर्देश देते हुए अधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
इससे पूर्व विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड के महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने डामटा , नौगाँव, बड़कोट, खरादी सहित डायट बड़कोट का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी ने विनोद सेमल्टी ने महानिदेशक तिवारी का जनपद भ्रमण का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है ।उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोतरी का कोई प्रावधान नहीं, यदि नामांकन शुल्क लिया गया है तो सरकार का यह प्रयास है कि उससे खुद वहन करेगी।
पीटीए अध्यक्ष ने विद्यालय संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया साथ ही पीटीए अध्यक्ष व एस एम सी अध्यक्ष के माध्यम से महानिदेशक श्री तिवारी के हाथों विगत व वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी के दौर में अपने माता-पिता को खोने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकीय सहायता,बैग, कापियां,छाता आदि वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम को सफल रूपरेखा तैयार करने हेतु समस्त विद्यालय स्टाफ एवं एन एस एस छात्र-छात्राओं व एन सी सी कैडेट्स सहित सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामेंद्र कुशवाह,डायट प्राचार्य जितेंद्र सक्सेना, खण्ड शिक्षा अधिकारी नौगांव जोधराम, उप शिक्षा अधिकारी नौगांव अमित चौहान, प्रधानाचार्य आशीष रमोला , पी टी ए अध्यक्ष खजान राणा ,एस एम सी अध्यक्ष रामराज चौहान , नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह रावत, जे एस चौहान , शिक्षक संघ प्रदेश कोषाध्यक्ष जनक सिंह राणा,दर्जनों अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : 108 एम्बुलेंस दुर्घटना में एक घायल

Jp Bahuguna

उत्त्तरकाशी:- पंचम माता का जागरण,भक्त रातभर देवी गीतों पर झूमते रहे,पढ़े पूरी खबर…..

admin

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि की स्वीकृति के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण: डीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page