टैक्सी मैक्सी वाहन संघ के अध्यक्ष बने राकेश परमार
ब्रहमखाल/उत्तरकाशी(सुरेश चंद रमोला)- जय कचडू देवता टैक्सी मैक्सी यूनियन धरासू बैंड के संघ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया। यूनियन के सदस्यों ने सर्व सहमति बनाकर राकेश सिंह परमार को यूनियन का अध्यक्ष चुना जबकि उत्तम पुरषोडा को उपाध्यक्ष सुधीर नेगी और चिरंजी लाल को सचिव राजपाल नेगी को कोषाध्यक्ष और गिरीश चंद रमोला को संरक्षक बनाया है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने यूनियन के सभी सदस्यों को आश्वत किया कि दैनिक रोटेशन को दुरस्त किया जायेगा और सदस्यों के हितों के लिए कार्य किया जायेगा। सपथ ग्रहण की तिथि आगे तय की जायेगी। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह रावत ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और रोटेशन नये रोटेशन बनाने की भी सलाह दी। बैठक में प्रमोद रमोला सरवीर चंद रमोला रवि शाह आदि यूनियन के सभी सदस्य उपस्थित थे .
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस