सुनील थपलियाल देहरादून।
क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला क्रिकेट एशोसिएशन के पदाधिकारियों को बी सी सी आई द्वारा एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमे उत्तरकाशी क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव दिनेश मेहरा को खेल गतिविधियों में विशेष प्रोत्साहन देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सम्मानित किया गया।उत्तरकाशी से श्री मेहरा को सम्मान मिलने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
मालूम हो कि देहरादून के एक होटल में क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह ,कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने उत्तराखंड में क्रिकेट के लिए किए जा रहे बेहतरीन प्रयासों व खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा व व्यवस्था के लिए उत्तराखंड सचिव महिम वर्मा व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की । साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव दिनेश मेहरा व उनकी कार्यकारणी को सम्मानित किया। जनपद उत्तरकाशी में क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों में खुशी की लहर है कि बीसीसीआई सचिव द्वारा उत्तरकाशी जनपद के सचिव श्री मेहरा जी को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इधर जिला क्रिकेट एशोसिएशन पदाधिकारियों ने बीसीसीआई और क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों का आभार जताया । और हर सम्भव भरोषा दिया कि जनपद उत्तरकाशी से राज्य व देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी देने का कार्य किया जाता रहेगा।
टीम यमुनोत्री Express