बड़कोट ।
नगर पालिका परिषद के मुख्य बाजार में एक जहरीले सांप का बड़ा आतंक रहा। एक दुकान में सांप के मिलने से हड़कंप मचा रहा । पड़ोस की दुकान के व्यापारी ने सांप को दुकान से बाहर निकाल फेंका तो एक युवक ने उसे लपक कर पकड़ लिया । जिसके बाद उस साँप को जंगल मे छोड़ आया। युवक के इस साहस की चारों ओर प्रशंसा हो रही है । भले ही दुकान मालिक महिला व्यापारी अभी भी घबरा रखी है।
मालूम हो कि नगर पालिका की दुकानें टीन शेड जो मुख्य बाजार में है अस्पताल रोड़ के पास मुख्य चौक पर एक महिला व्यापारी की दुकान में एक ग्राहक सामान लेने आया जिसकी नजर उस सांप पर पड़ी, ग्राहक ने पहले महिला व्यापारी को दुकान से बाहर बुलाया उसके बाद सांप दिखाया । उसके बाद तो चौराहा पर भीड़ जुट गई और लगभग 4 फिट से अधिक लम्बा सांप मिलने से हड़कम्प मचा रहा। वीडियो में एक युवक के साहस की दाद देनी होगी कि दुकान से बाहर निकालते ही उसने उसे पकड़ लिए उसे एक थैली में पैक कर दोबटा के जंगलों में छोड़ आया। युवक की इस बहादुरी की चारो ओर प्रशंसा हो रही है ।
टीम यमुनोत्री Express