जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
नौगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत मोल्डा में वन पंचायत सरपँच के लिए सर्व सम्मति से रजन दास को सरपँच चुना गया।पंचायत चौक में हुई ग्राम पंचायत की आम बैठक में वन पंचायत के लिए नौ सदस्य नामित किये गए, जिनमें से रजन दास को वन पंचायत सरपँच चुना गया।अन्य सदस्यों में बलबीर सिंह, गणेश बहुगुणा, मनवीर चौहान, सूरत सिंह, श्रीमती लक्ष्मी बहुगुणा, मीना देवी, लक्ष्मी चौहान, रुक्मणी देवी चुने गए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान देव प्रसाद बहुगुणा, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र बहुगुणा, जबर सिंह, करम चन्द, बच्चन सिंह, देवदास, रमेश दास, सुमन प्रसाद गबर सिंह, महेश्वर प्रसाद बहुगुणा, पवन बहुगुणा, भगवान सिंह चौहान, गुरुदेव सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।