उत्तरकाशी 23 अगस्त।
मेरी सरकार यात्रा शुरू करो , सब बर्बादी की कगार पर आ गए है । यात्रा से जुड़े व्यवसायी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है । कोरोना के कहर का असर थम रखा है उसके बाद भी चार धाम में यात्रा बन्द रखा जाना स्थानीय लोगो के साथ अन्याय है। चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर आज उत्तरकाशी से होटल एसोसिएशन , टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यो ने गंगोत्री कूच किया लेकिन पुलिस ,प्रशासन द्वारा हर्षिल में सभी को रोक दिया।। पर्यटन व्यबसायियों में आक्रोश है कि केवल चार धाम यात्रा बंद है।। यात्रा खोलने को लेकर प्रदर्शन किया गया।। इस अवसर पर शैलेंद्र मटूडा, रविन्द्र नेगी, आशीष कुड़ियाल, बिन्देश कुड़ियाल, मनोज रावत, प्रकाश भद्री, धीरज सेमवाल, विमल सेमवाल, अमित बलूनी, सुरेश राणा, पुष्कर मलूड़ा, राजपाल चौहान, दीनानाथ नौटियाल शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री Express