उत्तरकाशी।
देवस्थाम बोर्ड को भंग करने की मुहिम में चार धाम स्थलों के तीर्थपुरोहितों के अलावा गाँव गाँव से भी ग्रामीणों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है ।श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्र के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में देव आशीर्वाद यात्रा माँ भगवती और समेश्वर देवता के प्रांगण में देव आशीर्वाद के साथ 5 गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच मालगुजार रैथल पंचगाई के साथ विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने का ऐलान माँ भगवती के प्रांगण से शुरू किया गया इस अवसर पर सुशील राणा प्रधान रैथल महेंद्र पोखरियाल प्रधान नटिन सुनीता रावत प्रधान, अनिता देवी प्रधान बन्द्राणी गजेंद्र राणा पंच मालगुजार रैथल,रामचन्द्र राणा, सुरेश रतूड़ी वन सरपंच, सोना देवी महिला मंगलदल रैथल, विजय राणा,रतनदास, पुलमदास जनमदास धर्मदास भागवत राणा भगेश्वरी देवी पुलमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड को ले करके तीर्थ पुरोहितों का धरना 73 वे दिन और क्रमिक अनशन 53 वे दिन जा रहा इस अवसर पर राकेश सेमवाल ज्योति शरण सेमवाल गगन सेमवाल गजेंद्र सेमवाल कृष्णा सेमवाल सुनील सेमवाल राजेन्द्र सेमवाल सेमवाल मनोहरी सेमवाल सुमेश सेमवाल अनूप सेमवाल प्रभाती सेमवाल कामेश्वर सेमवाल कृष्णा नन्द विमल सेमवाल प्रेमबल्लभ सेमवाल आदि मौजूद रहे
।
टीम यमुनोत्री Express