मुम्बई ।
उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं. वैसे भी पवनदीप राजन ही ये खिताब अपने नाम करेंगे ,राज्यवासियों को बड़ी उम्मीद थी क्योंकि वह अब तक सभी जजों को अपनी गायकी से मुरीद बना चुके थे. इसके अलावा उन्हें लगातार पूरे देश के दर्शकों का भी समर्थन मिल रहा था
पवनदीप ने इंडियन आईडल के बारहवें एडिशन में अलका यागनी के साथ भी प्रस्तुति पेश की. इससे पहले पवनदीप राजन साल 20 15 में वॉइस ऑफ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं । गायकी में उन्होंने अपना एक नाम कायम किया है और उत्तराखंड राज्य को भी देश में पहचान दी है। पवन ने सभी को बता दिया कि उत्तराखंड का युवा सीमित संसाधनों के बाद भी बड़ी ऊंचाई प्राप्त कर सकता है । पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है। पूरे राज्य में खुशी की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मोर्य , काबीना मंत्रीयो, विधायक गणों , सहित उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों ने पवनदीप को इंडियन आईडल बनने पर बधाई दी है।
यमुनोत्री Express परिवार की ओर से पवन को हार्दिक शुभकामनाएं।