Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट देहरादून राज्य उत्तराखंड

*चकराता महाविद्यालय:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर, निबंध व नारे लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित*

देहरादून।

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत *जल संरक्षण* विषय पर एक *पोस्टर प्रतियोगिता* तथा *आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया ।
इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जल संरक्षण विषय पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
*जल संरक्षण* विषय पर हुई स्लोगन प्रतियोगिता में कुo साक्षी बीए द्वितीय वर्ष, कुo दिव्या बीoएo षष्ठ सेमेस्टर तथा आंचल तोमर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

*आत्मनिर्भर भारत* विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुo दिव्या बी ए षष्ठ सेमेस्टर, कुo आंचल तोमर षष्ठ सेमेस्टर एवं निकिता चौहान बीए द्वितीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ) के० एल० तलवाड़ ने सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने एवं प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र बाद में वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग ने भी सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ संजीव शर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ जितेंद्र दिवाकर, डॉ देशराज सिंह, डॉ नीना शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना का जबरदस्त कहर, 24 घण्टे में नए संक्रमितों और मौत का टूटा रिकॉर्ड, 80 स्थलों पर कर्फ्यू -पढ़े पूरी खबर

admin

लेखक गांव’ में मिलेगा रचनाकारों को शांत वातावरण और समस्त सुविधाएं : डा.निशंक

Arvind Thapliyal

पौराणिक माघ मेले में पत्रकार गोष्ठी, बाडा़हाट कू थौलू को लेकर हुआ मंथन।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page