Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कौन गरीब असहाय और अपवंचितों की मदद करता है। अब लोग समझदार है दल नहीं दिल से काम करने वाले ब्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनतें है- दीपक बिजल्वाण

ब्रहमखाल में तीन दिवसीय ब्रह्मा मंदिर व मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न।।

 उत्तरकाशी।
जनता सब कुछ जानती है और सबको पहचानती है कौन सही है और कौन गलत ? । दौर बदलेगा नया दौर आयेगा। हम राजनीति की परिभाषा बदल देंगे कौन प्रतिनिधि जनता की गाढ़ी कमाई से उसकी बंदरबांट कर अपने चमचों और रिश्तेदारों को पालते हैं और कौन गरीब असहाय और अपवंचितों की मदद करता है। अब लोग समझदार है दल नहीं दिल से काम करने वाले ब्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनतें है।
यहां वक्तब्य ब्रहमखाल के ब्रह्मा मंदिर में तीन दिवसीय मंदिर व मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के समापन अनुष्ठान यज्ञ के मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक
बिजल्वाण ने अपने संबोधन में कहें। बता दे कि क्षेत्र के लोगों की मंदिर की मुख्य मांग थी जो सोमवार को पूरी हो गई ।

इस दौरान उन्होंने कलाडी के आपदाग्रस्त इलाके का जायजा भी लिया और वर्षाकाल समाप्त होने तक प्रभावित परिवारो को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गये कमरो में ही रहने की सलाह दी। उन्होंने आश्वस्त किया किया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र की भूगर्भीय जांच कराने को प्रशासन से कहा जायेगा और सभी प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए प्रयास किया जायेगा। यज्ञ के समापन पर जिला पंचायत सदस्य शशी कुंमाई ने क्षेत्र में जिला पंचायत के कार्य योजनाओं से क्षेत्र वासियों को अवगत कराया । इस अवसर पर यज्ञ के आयोजकों ने भंडारे का आयोजन कर पुण्य से लाभ अर्जित किया। आयोजक मंडल में ब्रहमदेवत शिवशक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश सिंह रावत, ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंद रमोला सतेन्द्र कुमांई महावीर रावत शैलेन्द्र सिंह रावत सरवीर चंद रमोला संजय सिंह सतेन्द्र सिंह मनवीर सिंह भंडारी व ग्राम प्रधान सोनिका रावत सहित कई अन्य लोग आयोजक मंडल में शामिल थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:मोटरसाईकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 05 घण्टे के अन्दर तीन युवक गिरफ्तार किये

admin

सावन की छटा और बादलों की घटा के बीच कपनौल घाटी मे नाग देवताओं का होता श्रृंगार और संस्कृति का विहंगम दृश्य… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :राज्य स्थापना दिवस  से जिले की सभी न्यायपंचायतों में शुरू होंगी खेल महाकुम्भ की प्रतियोगिताएं

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page