Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुनी आपदा से प्रभावित क्षेत्र वासियों की समस्याएं

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुनी आपदा से प्रभावित क्षेत्र वासियों की समस्याएं
उत्तरकाशी- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खंड मोरी के आराकोट में वन विभाग परिसर में 2019 में आयी आपदा से प्रभावित क्षेत्र वासियों की समस्याएं सुनीं। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने 2019 में आयी आपदा में वर्तमान तक किये गए पुनः निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मलाना,मोल्डी,बरनाली, टिकोची, चिंवा आदि गांव का स्थलीय निरीक्षण किया।क्षेत्रवासियों द्वारा अगस्त 2019 में आयी आपदा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न मांग रखी। क्षेत्रवासियों द्वारा आपदा से प्रभावित किसान बागवानों की केसीसी ऋण माफी व व्यापारिक प्रतिष्ठान को आर्थिकी सहायता प्रदान करने की मांग की। टिकोची में सचल दल केंद्र व एलोपैथिक केंद्र खोलने की मांग की गई है। कलीच,थुनारा, माकुली, मैजणी में बिजली के पोल गिर रहें है व बिजली की झूलती तारों को ठीक कराने की मांग की गई । इसके अतिरिक्त गमरी में सिचाई नहर व खड्ड में सुरक्षा दीवार लगाए जाने की भी ग्रामीणों द्वारा मांग की। सेब का सीजन नजदीक आने पर उच्च गुणवत्ता वाली सेब की पेटियां उपलब्ध कराने की मांग की गई। भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन का पट्टा दिये जाने व राशन कार्ड सुधारीकरण की मांग की गई। सड़क व पुल निर्माण के कार्य तेजी के साथ किए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों की मांग पर जिलाधिकारी ने बंगाण पट्टी के लिए राशन कार्ड सुधारीकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर आराकोट में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाने का भरोसा दिया। आराकोट आपदा में भूमिहीन ग्रामीणों को सरकारी भूमि का पट्टा दिए जाने को लेकर सर्वे कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। सड़क,पुल व भवनों के निर्माण हेतु शीघ्र स्टीमेट बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। झुलती हुई बिजली की तारों व पोल को तत्काल ठीक कराने के निर्देश ईई विद्युत को दिए। इस दौरान एसडीएम पुरोला सोहन सैनी, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,अधिशासी अभियंता लोनिनिवि धीरेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,एसीएमओ आरसी आर्य, एसओ मोरी दिनदयाल सिंह,पूर्व विधायक प्रत्याक्षी अमृत नागर,मनमोहन सिंह चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, राजेन्द्र नौटियाल,शूरवीर सिंह, ग्राम प्रधान किरौली चमन सिंह,सदर सिंह राणा,मोहनलाल, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो.प्रभाकर बडोनी को स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक सहित अन्य जिम्मेदारियां मिली

admin

उत्तरकाशी :स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति महोत्सव में क्षेत्र की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी: बाबा साहेब आधुनिक भारतीय चिन्तकों में एक प्रतिनिधि नाम हैं:-मयूर दीक्षित

admin

You cannot copy content of this page