जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
आज यहाँ ठेकेदार यूनियन की बैठक में दीवान सिंह असवाल को अध्यक्ष व चन्द्र मोहन बडोनी को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
कार्य कारिणी में सूर्यपाल रावत, नवीन बहुगुणा, अवतार रावत, बसुदेव डिमरी, सोबेन्द्र सिंह रावत, बच्चन सिंह चौहान, महावीर रावत, कुशला नन्द, महादेव प्रसाद, जबर सिंह पंवार को शामिल किया गया।