Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी: पुलिस ने 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी की धरासू थाना पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है।में मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है, जनपद को नशामुक्त करने हेतु उनके द्वारा नशे के खिलाफ *“नशामुक्त उत्तरकाशी”* अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को धरासू पुलिस द्वारा अमलीजामा पहनाते हुये नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसते हुये हीरालाल विजल्बाण, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा गत देर सायं को नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान अलग-अलग टीमों ने बनचौरा बडेथी मार्ग पर एक व्यक्ति निहाल सिहं पुत्र हरि सिहं निवासी बडली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी को 600 ग्राम अवैध चरस एवं धरासू जिब्या ताराकोट मोटर मार्ग पर रणवीर सिंह पुत्र मदन सिहं निवासी ग्राम हटनाली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी से 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 57/2021 व मुकदमा अपराध संख्या 58/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की मात्र 08-10 घण्टों के अन्दर लगातार दूसरी कार्रवाई है, कल 16.07.2021 को ही थाना बड़कोट पुलिस द्वारा स्थान हनुमानचट्टी से 02 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी एंव माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में
1- एसएसआई केदार सिहं चौहान
2- एसआई विनोद पंवार
3- कानि. डब्बल सिहं चौहान
4- कानि. डोडी सिंह चौहान
5- कानि. संजय चौहान
6- कानि. विजेन्द्र पुण्डीर
7- कानि. अमित कुमार शामिल थे।
उक्त चरस तस्करों को गिरफ्तार करवाने में मुख्य भुमिका निभाने पर कानि0 डब्बल सिंह चौहान की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कानि0 को उत्साहवर्धन हेतु 1000रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

Related posts

पत्रकार को पित्रशोक, जाने माने थे ज्योतिषविद, क्षेत्र में शोक की लहर.पढ़े पूरी खबर……

admin

उत्तरकाशी :जिला प्रशासन ने गंगोत्री में की वाहन चालकों के लिए आवासीय ब्यवस्था

admin

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आज फिर से दो करोड़ अस्सी लाख की धनराशि देने का निर्णय जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने की मुहिम जारी… पढ़ें

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page