जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
जनपद की बड़कोट पुलिस का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।अनुजआर्य क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बडकोट अजय सिंह के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा आज रुटीन चैकिंग अभियान के दौरान स्थान हनुमान चट्टी के पास से दो लोगों प्रवेश व शुभम को क्रमशः 501 व 500 ग्राम अवैध चरस(कुल- 01 किलो 1 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के खिलाफ थाना बड़कोट पर FIR NO-57/2021, धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद माल की कीमत लगभग करीब 120000/-रु0 बताई जा रही है।
गिरफ्तारी एवं माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 रजनीश कुमार थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी,उ0नि0 ओमवीर थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी,कानि056ना0पु0मोहर सिंह थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी,कानि01 ना0पु0 जगमोहन सिंह थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी शामिल थे।