जय प्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने आज नौगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कन्सेरु में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को सम्भोदित करते हुए कहा कि विकास की गति को बरकरार रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करना मेरा लक्ष्य रहा है, जिसके तहत पूरी यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत दर्जनों स्कूल, सड़कें, अस्पताल, पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करवाकर धरातल पर उतारने का कार्य किया।विधायक केदार सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया।विधायक ने धारा 370,राम मंदिर निर्माण, एन आर सी, आल वेदर रोड़,गंगोत्री-यमुनोत्री रेल मार्ग सहित विकास की विभिन्न विकास योजनाओं से भी अवगत करवाया।विधायक ने कहा कि गंगोत्री-यमुनोत्री क्षेत्र को रेल मार्ग से जुड़ने पर क्षेत्र में औधोगिक क्रांति आ जायेगी।जिससे क्षेत्र के कुशल व अकुशल, प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।उन्होंने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि अभी तक 47 नई सड़के स्वीकृत हुई है।38 सड़के डामरीकरण के लिए स्वीकृत हुई हैं।विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य ,जल जीवन मिशन के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
इससे पूर्व ग्रामीणों ने अपने विधायक का कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरम जोशी के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा, जिला भेषज सहकारी संघ के अध्यक्ष अतोल रावत,ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी एस के आर्य, प्रकाश असवाल,विजय रावत ,मण्डल सिंह,राजेन्द्र सिंह,विनोद राणा,यशपाल रावत,मंगल सिंह,अरुण रावत,मनमोहन चौहान, बलवन्त सिंह, रविन्द्र राणा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।