उत्तरकाशी।
कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज उत्तरकाशी पहुँचे। आयुक्त गढ़वाल श्री रमन ने जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। न्यायालय रिकार्ड रुम, जिलाधिकारी कोर्ट रूम,नजारत,भू-रिकार्ड,एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण किया गया। न्यायालय रिकार्ड रुम में एक दीवार पर आए हल्के सीलन को ठीक करने के निर्देश दिए। ताकि सीलन के कारण रिकार्ड खराब न हो। उसके उपरांत गढ़वाल कमिश्नर ने पारम्परिक शैली में निर्मित जिला कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यालयों के अनुभागों का निरीक्षण किया गया। तथा वर्तमान में राजस्व कर्मियों,तहसीलदार के रिक्त पदों की भी जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, सीडीओ गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express