बड़कोट ।यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी है ।उन्होंने नगरपालिका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय, विवेकानंद अस्पताल सहित थाना बड़कोट में सेनिटाइजर, मास्क, फेस सील्ड, पी पी किट सहित कोरोना से बचाव की जरूरी सामग्री वितरित की।
विधायक ने पत्रकारों को बताया कि यमुनोत्री विधानसभा के हर गांव को सैनिटाइजेशन किया जाएगा साथ ही विधानसभा के दोनों नगरपालिका क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पौंटी, मोल्डा सुनाल्डी, डांडा गांव और बनाल के कई गांव में सैनिटाइजेशन हो चुका है और अन्य क्षेत्रों में भी हर रोज सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। विधायक केदार सिंह रावत में बताया कि बनाल क्षेत्र के पुजेली बखरेटि, आसपास और राजगढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर आम पब्लिक के हाल पूछे और ग्रामीणों को सेनीटाइजर और मास्क वितरित कर सुरक्षित रहने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता भी सेवा ही संगठन के तहत गांव गांव सेवा में जुटे रहे , कोरोना से बचाव के उपकरण व सामाग्री समय समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वरिर्यस चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, प्रशासन,पत्रकार और कोविड में जुटे अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारियों की कर्मनिष्ठा से कोरोना की दूसरी लहर में भारी गिरावट आ गयी है । उन्होंने सभी फ्रंट लाइन वरियर्स को बधाई देते हुए हर स्तर पर पूर्ण सहयोग का भरोषा दिया। इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा, मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, महामंत्री अमित रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू मीर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी दिनेश बेलवाल, उत्तम रावत, मनमोहन सिंह चौहान , कृष्णा सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express